विरेन्द्र सिंह रावत बने उत्तराखंड पावर टेक्नोलॉजी के ब्रैंड एम्बेसडर 


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव विरेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड पावर टेक्नोलॉजी का ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों को सार्थक करने के लिए अपने ही उत्तराखंड मे निर्मित वोकल पर लोकल ( अपने देश मे ही बनी वस्तु) को इलेक्ट्रिकल आइटम जिसमें एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूबलाइट, सोलर लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर इनवर्टर, सोलर फल्ड लाइट आदि इलेक्ट्रिकल आइटम कम कीमत मे जायदा रोशनी, बिज़ली की बचत, बिना बिजली के भी सोलर द्वारा आपके घर पर हमेशा रोशनी रहेगी। 2 से 5 साल की लाइफ और वारंटी सब उत्तराखंड में आपको आपके घर पर मिलेगी, ऑन लाइन और डीलरों के द्वारा प्रोत्साहित कर रहे हैं, इससे पूर्व श्री रावत एचपीएस स्पोर्ट्स के भी तीन साल से ब्रैंड एम्बेसडर है,वो भी वोकल पर लोकल की तर्ज पर उत्तराखंड और भारत मे काम कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post