स्वतंत्रता दिवस पर रचनाकारों ने ऑनलाइन कवि सम्मेलन में राष्ट्रभक्ति के रंग बिखेरे





शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित चतुर्थ ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने राष्ट्र भक्ति के रंग बिखरे। ऑनलाइन कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित" ने बताया कि चतुर्थ अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में राजस्थान,मध्यप्रदेश, बिहार प्रदेशों के रचनाकारों ने काव्यपाठ में भाग लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत,कविता मुक्तक आदि रचनाएँ प्रस्तुत की।


कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. शिवशंकर सोनी, आयुर्वेद चिकित्सक, वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद जैन, वरिष्ठ कवि साहित्यकार, भंवरसिंह कुशवाह, प्रधान संपादक बालाजी टाइम्स समाचार पत्र राजेन्द्र आचार्य राजन, वीर रस के कवि व परिषद के उपाध्यक्ष, विशेष सानिध्य कवि दर्शन सिंह होरा, कवयित्री गीता दुबे ,कवयित्री राजेश चौरसिया ,कवि अरुण गर्ग रहे।


कवि सम्मेलन में डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, नम्रता जैन,कृपाशंकर सिंह, राजकुमार टेलर, राकेश थावरिया, महावीर प्रसाद जैन, अरुण कुमार गर्ग, आशारानी जैन, डॉ. शिव शंकर सोनी, भेरूलाल नागर, प्रतिमा पुलक, नारायण तिवारी, रामनारायण नागर, प्रखर कविराज, नवाब नागौरी, राजेन्द्र आचार्य राजन, दिनेश भदौरिया शेष, रामप्रीत आनन्द, डॉ. गीता दुबे, कमलेश राठौर, विनोद शर्मा वेणू, दर्शन सिंह ने काव्यपाठ किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post