आशुतोष, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
तिरंगा आन में है तिरंगा शान में है
तिरंगा बान में है तिरंगा जान में है
रहे तू आबाद तिरंगा जिन्दाबाद-3
वतन परस्ती की वचन परस्ती की
शपथ परस्ती की तिरंगा दिल में है
रहे तू आबाद तिरंगा जिन्दाबाद-3
गद्दारो को सबक देश भक्तो की कदर
शान से ये तो सबके दिमाग में है
हर वतन परस्त का तिरंगा ख्याल में है ।
रहे तू आबाद तिरंगा जिन्दाबाद-3
लहराये तो हर दिल अजीज बन जाये
झुक जाये तो हर दिल मुरझाए
वतन पे मिटने वाले तिरंगा ख्याल में है
रहे तू आबाद तिरंगा जिन्दाबाद-3
जवा दिल की धड़कन में है
हर मसला का समाधान में है
तिरंगा एकता की मिसाल में है
रहे तू आबाद तिरंगा जिन्दाबाद-3
पटना, बिहार
Tags
poem