फिर से इतिहास रचने को तैयार बिजनौर डाक मण्ड़ल, महालाॅगिंग डे 29 अगस्त को


शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। बीते 14 अगस्त को आयोजित परिमण्ड़ल में पहला स्थान प्राप्त करने वाला बिजनौर डाक मण्ड़ल कल 29 अगस्त को आयोजित होने वाले महालाॅगिंग डे पर फिर से इतिहास रचने के लिए तैयार है। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने अपने अधिनस्थों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा है कि कल आयोजित होने वाले महालाॅगिंग डे पर हमें हर हाल में प्रथम स्थान पाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बस थोड़े अतिरिक्त प्रयास की जरूरत है।
डाक अधीक्षक ने कहा कि टाॅप पर रहने के लिए हमें अपनी रणनीति में सुधार करने की जरुरत है। उन्होंने कल 29 अगस्त के AEPS महालोगिन को विशेष बताते हुए कहा कि सीपीएमजी ने दस हजार ग्राहकों को एईपीएस टांजेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर अधिक से अधिक AEPS करके प्रथम स्थान पर आना है। उन्होंने कहा कि बिजनौर डाक मण्ड़ल के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्व में आयोजित महालाॅगिंग डे पर अपनी बेहतरीन काबलियत का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने सभी ASP, SDI, PM, SPM, DO स्टाफ, मेल ओवरसियर, पोस्टमैनए GDS एवं सभी अन्य कर्मचारियों से अपील की है कि व कल आयोजित होने वाले महालाॅगिंग डे पर अपने लक्ष्य से अधिक उपलब्धि के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दे तथा अधिक से अधिक संख्या में AEPS करें, ताकि बिजनौर डाक मण्डल फिर से टाॅप पर आ सके। उन्होंने सभी supervisors  से अनुरोध किया है कि वे एन्ड यूजर्स के साथ मिलकर पर्सनल रुचि लेकर ज्यादा से ज्यादा AEPS कराएं तथा व्यक्तिगत संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की मदद लेकर एन्ड यूजर्स को कम से कम 2-3 जगह बिठाकर AEPS कराएं।



बता दें कि बिजनौर डाकमण्डल के सोहनवीर ने 327 एईपीएस करके इतिहास रचते हुए पूरे देश में प्रथम आने का रिकाॅर्ड कायम किया था। डाक अधीक्षक ने सोहनवीर को बिजनौर मण्ड़ल का गौरव बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post