दिलीप भाटिया ने दैनिक भास्कर द्वारा प्राप्त तुलसी के बीजों के अनमोल उपहार के प्रति आभार जताया





शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप भाटिया ने दैनिक भास्कर द्वारा प्राप्त तुलसी के बीजों के अनमोल उपहार के प्रति आभार प्रकट करते हुए सार्थक सकारात्मक सदुपयोग कर अपने वर्तमान निवास बालाजी नगर में निर्देशानुसार गमले में रोप दिए हैं व प्रतिदिन पानी देते रहने का भी संकल्प लिया है, ताकि समय से श्रद्धा आस्था औषधि स प्रदान करने वाला तुलसी का पौधा जन्म लेकर निवास को पवित्र करे, परिवार की स्वस्थ रखे, व आस-पास के पर्यावरण की स्वच्छ रखे। दिलीप भाटिया ने भास्कर के अन्य पाठकों से भी आग्रह किया है कि वे भी इन प्राप्त बीजों का सदुपयोग करें। समाचार पत्र विक्रेताओं के पास इस अंक की प्रतियां उपलब्ध हों तो इन बीज सहित प्रतियों को स्वयंसेवी संगठन अन्य व्यक्तियों को उपहार स्वरूप वितरित करने पर विचार कर सकते हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post