डॉ.शम्भू पंवार व निक्की शर्मा बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, चिड़ावा। राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका सच की दस्तक ने उत्कृष्ट लेखन व रचनात्मक योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉक्टर शंभू पवार व निक्की शर्मा रश्मि को बेस्ट राइटर अवार्ड से अलंकृत किया है। यह सम्मान समाचार पत्र के संपादक  ब्रज कुमार, समाचार संपादक आकांक्षा सक्सेना,खेल संपादक मनोज उपाध्याय ने प्रदान किया।

 डॉ. शंभू पवार पिछले साडे तीन दशक से पत्रकारिता, लेखन व साहित्य के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष, निर्भीक व उत्कृष्ट लेखनी से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सामानों से सम्मानित हो चुके हैं, वही प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखक निक्की शर्मा"रश्मि" अपनी उत्कृष्ट लेखनी के लिए 500 से अधिक सम्मान से सम्मानित की जा चुकी है। 

     इनको सम्मानित किए जाने पर धराधाम इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ सौरभ पांडे, अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ अतिराज सिंह, अन्तस् की अध्यक्ष व प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. पूनम माटिया, ट्रू मीडिया ग्रुप के सीईओ ओम प्रकाश प्रजापति, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी, प्रखर चिंतक हीरो वाधवानी, ख्यातिनाम साहित्यकार व लेखक सुवर्णा परतानी हैदराबाद, अंशु शर्मा, वन्दना भटनागर सहित अनेक  साहित्यकारों एवं साहित्यिक संस्थाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post