शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वी जयंती के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी व संचालन शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने किया।
जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि आज राजीव गांधी के जयंती अवसर पर हम सभी कांग्रेसियों को एकजुट होने का प्रण करते हुए समाज के हितों के लिए कार्य करना है। हम समाज को मजबूत करेंगे, सभी देश के हितों की रक्षा संभव है। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, हर तरफ अराजकता का माहौल है। ऐसे में हम सभी कांग्रेस जनों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम देश और समाज की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें। मीडिया प्रभारी चौ अनित कुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी को इतिहास से सबक लेते हुए विरोधी दलों के षडयंत्रों को जनता के सामने बेनकाब करना है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए समाज के हितों की रक्षा करते हुए लोगों के बीच रहकर काम करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ताओं में ममनून अंसारी, रिजवान अहमद सिद्धकी, सतीश कुमार शर्मा, श्याम पाल सिंह, विनोद चौहान, मेहराज जहां, प्रवीण कुमार बालियान, डॉक्टर मतलूब अली, सगीर मलिक, अजय चौधरी, विजेंद्र सिंह पटेल, अरशद सिद्धकी, ने एक सुर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में मदनमोहन शर्मा, दिलशाद त्यागी, मोहम्मद अजीम सिद्दीकी, काजी सुल्तान, प्रह्लाद कौशिक, अहसन जमीर, अशोक अग्रवाल, शारदा देवी, फैयाज सलमानी, दिलशाद, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद इकबाल, दिनेश पाल, संजय शर्मा, नवनीत कुमार, सत्यपाल सिंह, योगेश शर्मा आदि मोजूद रहे।
Tags
Muzaffarnagar