शि.वा.ब्यूरो, खतौली। के.के पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा अमिशी गुप्ता ने सीबीएसई कक्षा10 के परिणाम में 93.87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। हिन्दी विषय में उसे 82 अंक प्राप्त हुए थे, परन्तु वह इन अंकों सें सन्तुष्ट नही धी। उसे अपने ऊपर विश्वास था कि उसके हिन्दी में इतने कम अंक नहीं आ सकते। उसने वेरीफिकेशन लिए सीबीएसई में आवेदन किया था। वेरीफिकेशन में उसे 17अंक की वृद्धि प्राप्त हुई और उसे प्राप्त होने वाले कुल अक 99 हो गयेऔर उसके कुल अंक का प्रतिशत 91.2. हो गया। इससे अमिशी गुप्ता विद्यालय में ही नहीं, बल्कि खतौली मैं हिंदी मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बन गई।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य आतिश कुमार गुप्ता ने अमिशी गुप्ता के आत्मविश्वास की सराहना की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डी.डी आर्य, अंशुजैन, वन्दना चौहांन, मनोज, सुधा, अनुज, धीरेन्द्र, अक्षय, स्वाटी, अतुल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।