शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस के छात्र प्रियम्वद यादव (157वीं रैंक) ने इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। प्रियम्वद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक वातावरण को दिया है। उनका कहना है कि सीएमएस के ईश्वरीय वातावरण में समाजसेवा की भावना समाहित है, जिसके कारण मुझे इस परीक्षा में चयनित होने की लालसा हुई। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
Tags
UP