शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा (राजस्थान)। परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप भाटिया ने ऑनलाइन वॉट्सएप के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया कि इंजिनियरिंग मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं अब शीघ्र होने वाली हैं, इसलिए इस समय कोई नया चैप्टर नहीं पढ़ें।
रिवीजन करते समय जो अपने हाथ से लिखे नोट्स बनाए थे, बस उन्हें है दोहरा लें। प्रतिदिन एक मॉडल टेस्ट पेपर निर्धारित अवधि में हल करने से वे प्रश्न पता चल जाएंगे, जो नहीं जानते हैं बस उसी चैप्टर को पुनः दोहरा कर अपनी कमजोरी दूर कर लें। आत्मनिर्भर बन कर पढ़े हुए का रिवीजन कर लें सफलता मिलेगी ही।
Tags
miscellaneous