शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्श की विद्यालय न जाने वाली किशोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार का वितरण किया जायेगा। आंगनबाडी द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है।
पोषाहार वितरण का रोस्टर
1 जानसठ 255 दिनांक 27.08.20 से 31.08.20 तक दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक
2 पुरकाजी 184 दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक दिनांक 04.09.20 से 08.09.20 तक
3 सदर 264 दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक दिनांक 04.09.20 से 08.0920 तक
4 बघरा 215 दिनांक 25.08.20 से 27.08.20 तक दिनांक 31.08.20 से 02.09.20 तक
5 चरथावल 203 दिनांक 31.08.20 से 02.09.20 तक दिनांक 03.09.20 से 07.09.20 तक
6 खतौली 268 दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक दिनांक 04.09.20 से 08.0920 तक
7 मोरना 219 दिनांक 25.08.20 से 27.08.20 तक दिनांक 31.08.20 से 02.09.20 तक
8 बुढाना 246 दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक दिनांक 04.09.20 से 08.0920 तक
9 षाहपुर 184 दिनांक 27.08.20 से 31.08.20 तक दिनांक 01.09.20 से 03.09.20 तक
10 षहर 236 दिनांक 25.08.20 से 27.08.20 तक दिनांक 31.08.20 से 02.09.20 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेश जारी किये जा चुके है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लाॅक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पोषाहार वितरण करना सुनिष्चित करेंगे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क, दुपट्टे, गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।