शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तर प्रदेश के ग्राम गौरा, जिगना निवासी वीर अमर शहीद रवि सिंह की अंतिम विदाई के भावुक क्षण में ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अत्यंत दुखी हूं, परंतु गौरवान्वित हूं। इस अवसर पर वीर शहीद रवि सिंह अमर रहे से पूरा शहर एवं गांव गुंजायमान हो गया। राष्ट्र रक्षार्थ यह बलिदान युगों तक राष्ट्रवासियो को प्रेरित करता रहेगा। वीर शहीद को कोटि कोटि नमन करता हूँ।
इस अवसर पर विधायक राहुल कोल, एमएलसी आशीष पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, महामंत्री संतोष गोयल, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
UP