15 दिवसीय उल्पकालीन फल एवं सब्जी संरक्षण सम्बन्धी प्रशिक्षण को पंजीकरण आरम्भ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र कम्पनी बाग पर 15 दिवसीय उल्पकालीन फल एवं सब्जी संरक्षण(जैसे विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, साॅस, स्क्वैश, चटनी आदि बनाने) सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वरोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये जाने के लिए प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र से सम्पर्क कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रशिक्षार्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन करा सकते है। कोविड-19 के मार्गनिर्देशो के अनुसार ही प्रशिक्षण कार्य सम्पादित कराया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षार्थी को अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने का अवसर प्राप्त होगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post