शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। वन महोत्सव के अवसर पर आज हिंडन नदी के किनारे आयोजित वृक्षारोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर सब डिविजनल ऑफीसर (पीएफएस) श्वेता सेन, बेहट सब डिवीजन शिवालिक रेंज सहारनपुर सुरेंद्र सिंह, प्रभारी सहारनपुर मंडल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व रेंजर बुढ़ाना रेंज डॉ राजीव कुमार, वन दरोगा नेत्रपाल सिंह, शोयब प्रधान द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर रामशरण शर्मा नरेंद्र व वन विभाग के अन्य कर्मचाररियो द्वारा भी पौधारोपण किया गया। वन महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
Tags
Muzaffarnagar