विरेन्द्र सिंह रावत ने करगिल युद्ध मे पाकिस्तान पर अपनी जीत की 21वी सालगिरह पर बधाई दी


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि भारत करगिल युद्ध मे पाकिस्तान पर अपनी जीत की 21 वी ( 26 जुलाई 1999) आज मना रहा है सभी वीर सैनिकों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें देते हुए शहीदों को शत शत नमन किया है।

विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हमारी पुरानी पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी फौज मे ही है, हमे गर्व है कि हम एक फौजी दादाजी स्वर्गीय श्री शेर सिंह रावत जी ब्रिटिश और भारत सेना मे थे और कई बर्षों तक देश सेवा की। दादाजी बेह्तरीन फुटबाल के गोल कीपर भी थे। दादाजी आर्मी की मुख्य टीम मे थे और भारतीय टीम मे भी कई वर्षो तक खेले थे। वे कई वीरता पदक से नवाज गए थे। मेरे पिताजी को देश के राष्ट्रपति स्वर्गीय आर वेंकटरामन 1981 मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था पिताजी देश सेवा के साथ साथ फुटबाल कर बेह्तरीन खिलाड़ी भी थे। वर्तमान मे बड़ा भाई इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह रावत बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स शिलांग मे देश सेवा कर रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post