शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलिजेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर दो सप्ताह तक चलने वाली ऑनलाईन कार्यशाला के आठवे दिन की कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पंकज शर्मा डीन मैनेजमेंट, आलोक जैन सहायक प्रवक्ता एप्लाइड साइंस और पवन गोयल समन्वयक ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट रहे। आज वेबीनार मे मानव संसाधन प्रबंधन एवं चयन प्रक्रिया के विषय पर चर्चा हुई। जिसमें पंकज शर्मा डीन मैनेजमेंट ने विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा किसी भी संस्थान में मानव संसाधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण के महत्व को समझाया। वहीं मानव संसाधन प्रबंधन के विषय पर पवन गोयल ने कहा कि प्लानिंग, संगठित करना और चयन प्रक्रिया मानव संसाधन प्रबंधन के मुख्य कारक होते है।
आज के मुख्य अतिथि डा0 संगीता सिरोही, सहायक अध्यापिका दयानन्द गल्र्स पीजी महाविद्यालय, कानपुर और डा0 प्रकाश मीर सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रवक्ता तिलक पीजी महाविद्यालय ओरैया, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपूर रहे। कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन विषय पर विचार व्यक्त करते हुये डा0 संगीता सिरोही ने कहा कि मानव संसाधन विकास का अर्थ उत्पादन एवं उत्पादकता के स्तर में अभिनव सुधार हेतु मानव संसाधन विकास का विशिष्ट योगदान होता है । मानव पूँजी एक ऐसा घटक है, जिससे उत्पादन की क्षमता बढ़ती हैं तथा विनियोग के नवीन अवसर प्राप्त होते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मानव संसाधन का लक्ष्य किसी भी शैक्षिक संस्थान के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों में आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने और उनके प्रभावी ढंग से प्रबंधन द्वारा कौशलगत लक्ष्य को पूरा करना है।
डा0 प्रकाश मीर सिंह ने कहा कि मानव संसाधन एवं प्रबंधन के मुख्य भाग चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हुये कहा कि चयन प्रक्रिया में उचित एवं प्रतिभावान शिक्षक का चयन करना उचित होता है। क्योकि एक प्रतिभावान एवं सशक्त अध्यापक ही किसी शैक्षिक संस्थान के मूल उददेश्यों की पूर्ति करने में सहायक होता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज ऑफ पोलिटैक्निक निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, डा0 अशफाक अली मैनेजमेंट डीन श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, कृषि विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा0 बुशरा अकिल, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि लगभग 100 लोग वेबिनार में उपस्थित रहे।