श्रीराम काॅलेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर आयोजित कार्यशाला का नौवां दिन, अनुशासन समिति, सीसीटीवी और इंटरकाॅम विषय पर हुई चर्चा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलिजेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर दो सप्ताह तक चलने वाली ऑनलाईन कार्यशाला के नौवें दिन की कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डा0 अश्वनी कुमार, निदेशक श्रीराम पालिटैक्निक रहे। इसी क्रम में महाविद्यालय की अनुशासन समिति के संयोजक प्रमोद कुमार कुमार ने अनुशासन समिति की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वही कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशान्त राठी ने सीसीटीवी और इंटरकाॅम विषय के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाॅं प्रदान की। 



आज के मुख्य अतिथि डा0 अरसद अमीन, सहायक प्रोफेसर एडीग्रेड विश्वविद्यालय एथोपियाॅं रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्थान में उच्च स्तर पर इंवेंटरी बनाये रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसका उददेश्य स्टोक में प्रबंधन के लिये माल परिवहन को संशोधित करना है। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के केन्द्रीय स्टोक समिति के संयोजक डा0 अश्वनी कुमार ने कहा कि गुणवत्ता वाले सामानों का प्रर्याप्त स्टोक एक ही समय में न्यूनतम शेष पर बनाये रखना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में विभिन्न प्रकार के प्रारूप जैसे गेट पास, स्टोक रजिस्टर बनाये गये है तथा ईआरपी मोडयूल पर उनकी प्रविष्टि की जाती है, जिसके आधार पर सामान को जाॅचने या स्थानान्तरित करने में सुविधा रहती है। उन्होंने कहा कि इन्वेंटरी मैनेज करने का मतलब है कि आपके पास सही समय और सही जगह पर आइटम की सही मात्रा हो। स्टाॅक समरी रिपोर्ट होने के कारण आप अपने स्टाॅक के सभी आइटम आसानी से टैक कर पांएगे और आपको आइटम्स को एक-एक करके गिनने की आवश्यकता नहीं होगी। 



श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज ऑफ पोलिटैक्निक निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, डा0 अशफाक अली मैनेजमेंट डीन श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, कृषि विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा0 बुशरा अकिल, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि लगभग 100 लोग वेबिनार में उपस्थित रहे। 


Comments