शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। आईआईटी रूडकी कैंपस पेपर मिल रोड में आजादी की दूसरी लड़ाई के प्रणेता, अपना दल के संस्थापक परम पूज्य यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव (यु.मं.) आशीष कु. उमराव "पटेल" ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज डॉ साहब की 71वीं जन्म जयंती है। डॉ साहब विशेष रूप से किसानों, कमेरों, शोषित व वंचित वर्ग की सामाजिक व आर्थिक आजादी के लिए ताउम्र लड़ते रहे। उन्होंने समाज में पिछड़ रहे वर्ग के लिए दूसरी आजादी का नारा बुलंद किया। उनके इस योगदान के लिए शोषित व वंचित समाज सदैव ऋणी रहेगा।
आशीष कु. उमराव पटेल ने बताया उनकी किसानों, कमेरों, शोषित व वंचित वर्ग की लड़ाई को उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल बखूबी आगे बढ़ाने का काम कर रही हैँ। इस अवसर पर डॉ अनिल कोरी, डॉ दिनेश, डॉ रीना सचान, पटेल ऋषि उमराव, ममता व आईआईटी रूडकी कैम्पस के अन्य रिसर्च स्कॉलर व सामाजिक कार्यकर्त्ता मवजूद रहे।
Tags
UP