श्रीराम काॅलेज में एमकाम का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत, वजीहा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके काॅलेज में प्रथम


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के एमकाम पाठयक्रम के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुये प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। मेरिट सूची में वजीहा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, सानिया तरन्नुम ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं तृतीय स्थान पर नैना बंसल ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। 
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। श्रीराम कालेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा ने कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों के पढाई के लिये उचित वातावरण उपलब्ध कराता है, जहाॅं उन्हें कुशल शिक्षक, वाई फाई कैम्पस तथा हरा भरा वातावरण मिलता रहे। इसी क्रम में वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने बताया कि अध्यापकगणों द्वारा वर्षभर पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि कम्पीटिशन, पेपर प्रेजेन्टेशन, सेमिनार, ग्रुप डिस्कशन, औद्योगिक यात्रा, गेस्ट लेक्चर, पर्सनेलिटी डवलेपमेंट प्रोग्राम एवं फेयरवेल पार्टी समय -समय पर आयोजित किये जाते है। 
श्रीराम काॅलेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपना आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्तागण डा0 एमएस खान, मुकेश चौहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मोर्या एवं गरिमा सिंह उपस्थित रही।  


 


 रवि गौतम
मीडिया प्रभारी


 


Post a Comment

Previous Post Next Post