शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 25 मेधावी छात्रों को आज सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में 26 लाख के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 99.75 प्रतिशत अंको के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को 2 लाख का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि इनकी माता गायत्री देवी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिता संजय कुमार त्रिपाठी एवं टीचर-गार्जियन को अंगवस्त्र प्रदान कर सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपने मेधात्व का परचम लहराने वाले विद्यालय के अन्य 24 छात्रों को भी एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से लेकर 099.75 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया है। इन मेधावी छात्रों की माताओं को भी फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व शिक्षकों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि इस वर्ष सीएमएस से कुल 6283 छात्र आईएससी एवं आईसीएसई परीक्षाओं में बैठे, जिसमें से 3389 छात्रों अर्थात 54 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। शेष छात्रों ने भी अत्यन्त उच्च अंक अर्जित कर सीएमएस का नाम गौरव बढ़ाया है। डा. गाँधी ने बताया कि आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में 15 छात्रों ने 99 प्रतिशत से 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं, जिनमें सुमित कुमार त्रिपाठी (99.75 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), श्रेष्ठा सिंह (99.50 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस), रूखसार (99.50 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), अदीबा अदील (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), खुशी वर्मा (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), सृष्टि (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), प्रखरमणि त्रिपाठी (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), सांध्यिका श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), आदित्य वशिष्ठ (99 प्रतिशत - अलीगंज कैम्पस), अनुष्का सिंह (99 प्रतिशत - अलीगंज कैम्पस), ईशा त्रिपाठी (99 प्रतिशत - अलीगंज कैम्पस), क्षितिज गोस्वामी (99 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), दिव्या अग्रवाल (99 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), उन्नति सिंह (99 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस) एवं आदर्श गोयल (99 प्रतिशत - महानगर कैम्पस) प्रमुख हैं।
इसी प्रकार आईसीएसई (कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में 10 छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर 99.40 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं, जिनमें आस्था (99.40 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), ओजस्वी प्रकाश (99.20 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), नन्दिनी सापरा (99.20 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), आदित्य विष्णु झिवानिया (99.20 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), कशिका चैधरी (99.20 प्रतिशत - राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस), आर्यन वर्मा (99 प्रतिशत - गोमती नगर प्रथम कैम्पस), हना सईद शमशी (99 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), मोहम्मद कैफ खान (99 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस), अंश गुप्ता (99 प्रतिशत - राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस) एवं प्रकर्श मनोहर (99 प्रतिशत -राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस) प्रमुख हैं।