संगीता सैनी सहवृत पार्षद मनोनीत 


डॉ शम्भू पंवार, चिड़ावा। राज्य सरकार ने चिड़ावा नगर पालिका में श्रीमती संगीता बाबूलाल सैनी को सहवृत सदस्य (पार्षद) मनोनीत किया है।

 श्रीमती संगीता सैनी एक शिक्षित,मधुरभाषी,सामाजिक कार्यकर्ता है, तथा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय नरसिंह सैनी की पुत्रवधू है। सैनी की नियुक्ति पर कांग्रेसियों ने खुशी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक जेपी चंदेलिया व राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post