शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी राकेश कुमार सागर ने बताया कि ग्राम धौलड़ा तहसील सदर जनपद मुजफ्फरनगर में चकबन्दी प्रक्रियाऐं गतिमान है। पूर्व में माननीय अपर मुख्य सचिव राजस्व द्वारा दिये गये निर्देशो का अनुपालन करते हुयें वर्तमान में ग्राम में स्थल पर चक सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण में अधिगृहित भूमि चकबन्दी प्रक्रियाओं से पृथक है। अधिगृहित भूमि के मूल कृषकों को ही मुआवजा दिया जा रहा है। ग्राम में पाई गयी शिकायतों/ त्रुटियों का ससमय विधिवत निस्तारण किया जाता रहा है तथा प्राप्त होने वाली अन्य शिकायतों का भी तदानुसार निस्तारण किया जायेगा।
ज्ञात हो कि ग्राम धौलड़ा मे कुछ चकदारो की संख्या 726 है, जिसमें से मात्र 80 चकदारो द्वारा अपील प्रस्तुत की थी, जिसका निस्तारण हो चुका है। वर्तमान में केवल 4 चकदारों/कृषकों द्वारा निगरानी प्रस्तुत की गयी है। निगरानियों का निस्तारण चकों में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन के उपरान्त ही किया जायेगा। उन्होने बताया कि उपरोक्त से स्पष्ट है कि अधिकतर चकदार/कृषक अपने-अपने चको से सन्तुष्ट है। इसके अतिरिक्त यदि किसी चकदार/कृषक को कोई शिकायत अपने चक से है तो वह अपील/निगरानी नियमानुसार प्रस्तुत कर सकता है। क्षेत्रीय अधिकारियों के अतिरिक्त उच्चाधिकारियों द्वारा भी मामले का अनुश्रवण किया जा रहा है।