रोजगार मेले के माध्यम से हुआ एसडी कालेज ऑफ़ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सात छात्रों का चयन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ़ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सात छात्रों का चयन जिला सेवायोजन कार्यालय शामली द्वारा आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से हुआ। पांच दिन तक चले रोजगार मेले में ऑनलाइन और टेलिकालिंग से साक्षात्कार हुए जिसमें सात छात्र एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के है। इन छात्रों का चयन एसकेएच इंडिया मानेसर के द्वारा किया गया है। यह कम्पनी फ्यूल टैंक का निर्माण करती है और अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखती है। चयनित छात्रों में 2 छात्र कार्तिक कुमार व सौरभ मैकेनिकल इन्जिनियरिंग (प्रोडक्शन) व 5 छात्र प्रशान्त कुमार, रोहित चौधरी, शुभम शर्मा, विकास कुमार व रोहित झांझर इलैक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग ब्रांच के है। 
संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार को धन्यवाद दिया तथा बताया कि पांच दिन तक चले रोजगार मेले में 11 कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद कुल 7 अभ्यार्थियों का चयन हुआ। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के चयनित छात्रों की 16 जुलाई, 2020 को ज्वाईनिंग है। डा0 चौहान ने बताया कि हमारे छात्र तकनीकी एवं समसमायिक ज्ञान की दृष्टि से समृद्व व अनुशासित है।  
इस अवसर पर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रधानाचार्य डा0 पीके पुन्डीर ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा यह भी बताया कि अन्य कम्पनियों द्वारा भी छात्रों के चयन कि प्रक्रिया चल रही है।  सैल के अधिकारी अभिषेक राय, अमित चौहान, सचिन संगल, मुरसलीन रहमान व आकाश ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post