गोल्डन हार्ट एकेडमी ने दोहराया इतिहास, दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत 


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सीबीएसई द्वारा आज घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों के अनुसार गोल्डन हार्ट एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी विद्यालय की वर्षों से चली आ रही परंपरा व गौरव को बनाए रखते हुए शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है। 
प्रधानाचार्य रूहामा अहमद के अनुसार विद्यालय का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत (100 प्रतिशत) रहा। क्रमशः ,   व  स्थान विद्यार्थी देव चैधरी ने 95 प्रतिशत, दिशा शर्मा ने 92.8 प्रतिशत, अंश पांचाल ने 92.4 प्रतिशत, आयुष कुमार ने 91.6 प्रतिशत, अर्जुन सिंह ने 91.4 प्रतिशत, कार्तिक कुमार ने 91 प्रतिशत, आयुषी बंसल ने 90.2, ऐमन जिया ने 90.2, सलहा खान ने 90. प्रतिशत, उत्कर्ष त्यागी ने 89.4 प्रतिशत प्राप्त किये। इसके साथ ही विभिन्न विषयों में दिशा शर्मा ने हिंदी में 98 प्रतिशत, देव चैधरी ने अंग्रेजी में 99 प्रतिशत, दिशा शर्मा ने गणित में 97 प्रतिशत, देव चैधरी ने विज्ञान में 94 प्रतिशत, आयुषी बंसल ने सामाजिक विज्ञानं में 98 प्रतिशत सहित दिशा शर्मा व आयुषी बंसल ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। 



प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने बताया कि हर वर्ष की तरह एक बार फिर गोल्डन हार्ट एकेडमी के विद्यर्थियों ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से अपने माता-पिता, शिक्षकों, विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रीमती अहमद ने इस प्रदर्शन को शिक्षक-शिक्षार्थियों सहित उनके अभिभावकों के संयुक्त प्रयास और मेहनत का फल बताते हुए सभी शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। संस्था के प्रबंधक अकील अहमद ने सभी को भविष्य में भी अपने इस अथक प्रयास को जारी रखने का परामर्श दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post