सी.एल.मुकाती, इन्दौर। राजस्थान में हो रहे ट्रकों पर भारी जुर्माने एवं बड़ते डीजल मुल्यवृद्धि के विरोध में राजस्थान के ट्रक एवं ट्रांसपोर्टरों द्वारा 20 जुलाई को चक्का हड़ताल की जा रही है, उसका मध्यप्रदेश की समस्त ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समर्थन करती है।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा है कि मध्यप्रदेश के समस्त ट्रक मालीक अपना कोई भी वाहन भी 20 जुलाई की रात्री 12 बजे के बाद राजस्थान में ना भैजे और जो रास्ते में ट्रक है, उन्हे राजस्थान बार्डर पर खड़े कर दे। जब तक चक्का जाम हड़ताल समाप्त राजस्थान में नही होती है, अपने वाहन ना भेजें। राजस्थान में हमारे भाइयों ने जो हमारे हीत के लड़ाई का बीगुल बजाया गया है, उस लड़ाई में हम सब को उनके साथ खड़ा होना है।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सभी से निवेदन किया है कि रात्रि 12:00 बजे से राजस्थान बॉर्डर पर ट्रको को खड़ी कर दे और राजस्थान में हो रहे चक्का जाम का पूर्ण समर्थन करें।
Tags
National