शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आज तहसील गेट पर सपा नेता वसीम राणा के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहाँ से "नो स्कूल नो फीस" के नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहाँ फीस माफी को लेकर धरना दिया। वसीम राणा ने कहा कि लोकडॉन के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी काफी परेशान है। लोगो को खाने की आवश्यक वस्तुओं के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चार महीने से स्कूल कॉलेज बंद है, लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधक लगातार अभिभावकों पर फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहें है। इस लिए सरकार को जब तक स्कूल बंद है तब तक स्कूलों की जबरन फीस वसूली बंद करानी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में राशिद राणा, विशाल शर्मा, शावेज राणा, समीर सैम, आदिल, शोएब कुरेशी, असलम ठाकुर, खुशी जंग,परवेज, निसार, साजिद, मुन्ना मिस्त्री आदि मौजुद रहे।
Tags
Muzaffarnagar