कारगिल विजय दिवस पर शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कई कार्यकम आयोजित







शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष गुप्ता के निर्देशन, प्राचार्य डा० संध्या रानी के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा० लता कुमार के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस का ऑनलाइन आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


सर्वप्रथम कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट लता कुमार द्वारा एनसीसी मेरठ ग्रुप द्वारा आयोजित वेबिनार में सहभागिता की गई। तत्पश्चात कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय और देशभक्ति आधारित कविता लेखन और ऑनलाइन कविता पाठ का आयोजन किया गया। कविता लेखन में 20 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की, जिसमें रश्मि शर्मा ने प्रथम, कैडेट स्वाति ने द्वितीय और सीनियर अंडर ऑफिसर मुस्कान वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कारगिल विजय स्मृतियां और शहादत् आधारित कविता पाठ में 10 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें सार्जेंट इकरा खातून ने प्रथम, कैडेट दीपांशी बंसल ने द्वितीय तथा अंडर ऑफिसर जानवी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० संध्या रानी ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कैडेट्स को राष्ट्र सेवा में योगदान के लिए प्रेरित करते हुए कारगिल विजय के नायकों का स्मरण किया।


कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैडेट्स ने आकर्षक पोस्टर बनाकर उनका प्रस्तुतिकरण किया। कारगिल शहीदों की स्मृति में  कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। समस्त कार्यक्रमों में सीनियर अंडर आफिसर मुस्कान वर्मा, अंडर आफिसर जानवी, कैडेट्स इशिका बर्मन, अंडर आफिसर शालू, सपना, मानसी, सार्जेट रीनू रानी, आशा, चंचल, इकरा, फातिमा, उपासना, भारती, रुपाली, निक्की, हिमांशी, रश्मि शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।







Post a Comment

Previous Post Next Post