कांवड़ यात्रा पर आए तो अपने खर्च पर 14 दिनों तक रहना होगा क्वारनटीन


शि.वा.ब्यूरो, हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है, इसलिए हरिद्वार में किसी को भी गंगाजल भरने के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने हरिद्वार समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश के गांव और शहरों में कांवड़ यात्रा स्थगित होने की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार करने के अपील की।


जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई कांवड़िया उत्साह में चोरी छिपे हरिद्वार आ जाता है और वो प्रशासन की नजरों में आ जाता है तो उसे प्रशासन 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रखेगा और इसका पूरा खर्च कांवड़िये को खुद उठाना पड़ेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post