अपना दल के संस्थापक डा0 सोने लाल पटेल के 71वें जन्मदिवस पर फल वितरण किये 

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। अपना दल के संस्थापक डा0 सोने लाल पटेल के 71वें जन्मदिवस पर फल वितरण किये गये। इसके साथ ही उनसे सम्बन्धित संस्मरण भी सुनाये गये। वक्ताओं ने कहा कि डा.सोने लाल पटेल ताउम्र समाज को जगाते रहे और सामन्तवादी विचारधारा के खिलाफ दूसरी आजादी के बिगुल बजाते-बजाते 2009 को हम लोगो को छोड़कर चले गए लेकिन यह जिम्मेदारी देकर गए है कि हम लोग उस आजादी की धार को और आगे बढ़ाए। 
इस अवसर पर शोधछात्र प्रभाकर सिंह, नदेशक गांधी भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय डा.राजेश सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, ऊषा गुप्ता, शोधछात्र शनि सिंह, शुशील पटेल मोनू व अन्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय के काफी लोग मौजूद रहे।


Comments