दिलीप भाटिया ने ऑनलाइन दिए बायोडाटा बनाने के टिप्स


शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। रावतभाटा गायत्री बाल संस्कारशाला के सेवक दिलीप भाटिया ने वाट्सएप पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित कर शिक्षण संस्थानों में टीचर के पद के लिए बायोडाटा बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। दिलीप ने कहा कि रुचि में से म्यूजिक डान्स इत्यादि हटा दें। ऑनलाइन पढाने की अपनी क्षमता का सही एवं स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। यह भी लिखें कि विद्यार्थियों को आपके पढाए विषय के लिए अतिरिक्त ट्यूशन कोचिन्ग की आवश्यकता नहीं होगी एवं उनके समय ऊर्जा धन की बचत होगी। हस्ताक्षर करें गलतियों को सुधार लें। अपने बायो डाटा को मुझे भेज कर भी सुधार करवा सकते हैं। वाट्सएप  94615 91498  पर भेज सकते हैं। सही सूचना लिखने से अच्छे वेतन एवं सुविधा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवारों ने परीक्षा संबंधी समस्याओं का भी समाधान दिलीप से प्राप्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post