शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों में आज ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा जूम एप पर वेबिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसका विषय था, अर्थ, इन्वार्यनमेन्ट एण्ड कोविड-19’। इस इण्टरएक्टिव सेशन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यावरण एक्टिविस्ट एवं इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज-2016 की विजेता कहकशाँ बासु भी टोरंटो, कनाडा से शामिल हुई। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्य ज्योति कश्यप, प्रधानाचार्य शिवानी सिंह एवं 100 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस वेबिनार में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की इस वर्ष की थीम ‘सेलिब्रेटिंग बायोडायर्सिटी’ पर चर्चा-परिचर्चा सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा.जगदीश गाँधी ने कहा कि प्रकृति प्रदत्त धरती के संसाधनों एवं इस धरती के अनुपम धरोहर पेड़-पौधों का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।