ऑनलाइन रोजगार मेले में 81 अभ्यर्थियों का चयन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 22 जून 2020 से 26 जून 2020 तक ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गाजियाबाद, नोएडा आदि की 5 कंपनियों द्वारा ऑनलाइन मेले में प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद के 249 शिक्षित बेरोजगार/प्रवासी श्रमिको ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपने घर से ही ऑनलाइन इंटरव्यूह दिया। औद्योगिक इकाइयों, सेवा क्षेत्र एवं मार्केटिंग में रोजगार के लिए 81 अभ्यर्थियों को चयन किया गया। 
 
,


Comments