शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी के पटल पर ऑनलाइन विमोचन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। परिषद द्वारा प्रकाशित प्रथम ई बुक साहित्य दर्शन का विमोचन राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमण्डी के प्राचार्य, कवि, साहित्यकार डॉ. अनिल गुप्ता के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। ई-बुक का विशेष अंक ज़िन्दगी विषय पर आधारित है। ई-बुक के प्रधान संपादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि प्रस्तुत ई-बुक साहित्य दर्शन के विशेष अंक में 26 रचनाकारों की रचनाएं शामिल हैं।
विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य, कवि साहित्यकार डॉ. अनिल गुप्ता प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ साहित्यकार प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि बाल साहित्यकार अब्दुल मलिक खान साहब, राष्ट्रीय स्तर के कवि प्रमोद जैन पिन्टू जी, वीर रस के कवि राजेन्द्र आचार्य राजन जी रहे। समारोह में सानिध्य जिनका रहा वे हैं, निर्मल औदिच्य, उर्मिला औदिच्य, विशेष सानिध्य कौशल शर्मा, विशेष सहयोगी कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग, मीडिया प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, मोहम्मद सगीर सागर, दर्शन सिंह, महावीर प्रसाद जैन व अमनदीप सिंह का बहुत बहुत स्वागत। साथ ही समस्त कार्यकारिणी व सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि जिंदगी विषय पर श्रेष्ठ रचनाओं की पठन व संग्रह योग्य ई-पुस्तिका इस संग्रह को तैयार करने में प्रधान सम्पादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा "पुरोहित" द्वारा की गई मेहनत प्रशंसनीय है। उनकी निरंतर सक्रियता, परिश्रम ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सभी रचनाकारों को व अखिल भारतीय साहित्य परिषद को एक विशेष गति प्रदान की है अखिल भारतीय साहित्य परिषद के ऊर्जावान साहित्यकार इसी तरह अपनी लेखनी से नित्य नए साहित्य का सृजन करते रहें मुझे विश्वास है अखिल भारतीय साहित्य परिषद के कलाकारों का यह सृजन समाज की सोच को एक नई दिशा देगा।
डॉ.पुरोहित ने बताया कि साहित्य सृजन निरन्तर चलता रहे, इस हेतु परिषद द्वारा साप्ताहिक विषय प्रदान किया जाता है जिस पर सभी रचनाकार रचनाएँ लिखते हैं। उन सभी रचनाओं की ई बुक तैयार की जाती है, जिससे प्रत्येक रचनाकार सभी की रचनाओं को पढ़ सके। गामी ऑनलाइन आयोजनों में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर परिषद द्वारा द्वितीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा जिसमें 40 रचनाकार पर्यावरण संरक्षण और हम विषय पर ऑनलाइन काव्य पाठ की प्रस्तुति देंगे।
Tags
miscellaneous