शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। लॉक डाउन -5 के अंतर्गत आज उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, कस्बा इंचार्ज ssi जयवीर सिंह व ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ राजीव कुमार द्वारा स्थानीय कांधला रोड, कुरैशी वाली पुलिया, छोटा बाजार, बड़ा बाजार व पैठ बाज़ार मार्ग व सदर बाजार में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें कस्बे के सभी दुकानदारों को मास्क, दस्ताने पहनने व सेंनिटाइज़र का प्रयोग करने के लिए व सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने के लिए कहा गया।
बता दें कि कोविड 19 के प्रतिदिन बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर पंचायत बुढाना, प्रशासन व पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके तहत जिन दुकानदारों, ग्राहकों व वाहन चालकों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था, उनसे जुर्माना वसूला गया व उन्हें मास्क दिए गए व हाथों को हैंड सेनिटाइजर द्वारा सेनिटाइज कराया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा भीड़ को देखते हुए जिन दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था, उनके अतिक्रमण हटवाए गए। उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकने हेतु बिना मास्क लगाये ग्राहकों को यदि दुकानदारों ने समान बेचा तो दुकानदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाने के खुले सामानों की बिक्री करने पर चेतावनी भी दी।
कस्बा इंचार्ज ssi जयवीर सिंह लॉक डाउन -5 में नियमानुसार बाइक पर बिना मास्क लगाए व 2 से ज्यादा बैठे दुपहिया वाहन चालकों के चालान द्वारा काटे। इस अभियान में नगर पंचायत से शाह आलम, सचिन गोयल व सुमित कुमार,लक्ष्मण व अन्य कर्मचारी, कोतवाली बुढाना से किरपाल सिंह उप निरीक्षक व पीएसी के जवान शामिल रहे।
Tags
Muzaffarnagar