कोरोना योद्धाओं को पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया





अमजद रज़ा, ककरौली। मोरना क्षेत्र के ग्राम छछरौली में ग्रामवासियों द्वारा कोरोना योद्धा अधिकारियों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया व स्वदेशी उत्पाद अपनाने व सोशल डिस्टेंस का लगातार पालन करने पर बल दिया गया।

मोरना क्षेत्र के ग्राम छछरौली में कोरोना वायरस योद्धा के रूप में जनता को महामारी से बचाने तथा असहाय व्यक्तियों की मदद करने वाले उपजिलाधिकारी जानसठ कुलदीप मीणा, खण्ड विकास अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा सहित गांव में तैनात महिला सफाई कर्मचारी सीमा को सम्मान पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई।

भाजपा नेता अमित राठी, ग्राम प्रधान अनुज पहलवान, गुड व्यापारी नरेन्द्र राठी ने सोशल डिस्टेंस को लगातार अपनाने, मास्क का सदैव प्रयोग करने व प्रधानमंत्री के आहवान पर स्वदेशी उत्पादों को प्रयोग में लाकर देशी कारीगरों का उत्साहवर्धन करने, गरीब, असहाय व्यक्तियों की मदद करने पर बल दिया व घर तथा घर के बाहर हमेशा साफ सफाई रखने व किसी भी संक्रामक बीमारी के लक्ष्य जाहिर होने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में जाने की सलाह दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post