जनपद में अब एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, अफसरों ने वापस लिया अपना पुराना आदेश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में एक जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला वापस ले लिया गया है,अब एक जुलाई से स्कूल नहीं खोले जायेंगे | गौरतलब हैं कि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश जारी किये थे। इन आदेशों में छात्रों को पढाई के लिए तो नहीं, लेकिन नए प्रवेश या फीस आदि जमा करने के लिए आना था, बाकी पूरे स्टाफ को आना था। कोरोना से संक्रमण के चलते इस आदेश का सभी तरफ विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपना आदेश वापस ले लिया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज एक नया पत्र जारी करके बताया कि एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाता है। अब एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post