शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने भी कोरोना से बचाव के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है। अगर आप यातायात कार्यालय पर जा रहे है तो आप को अब तीन स्टेप से होकर गुजरना होगा, तभी आप यातायात कार्यालय के अंदर जा पाएंगे। पहला स्टेप में आप को अंदर जाते ही अपने जूते चप्पल को पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा। दूसरा स्टेप पर हैंड सैनिटाइजर मशीन के पास जाना होगा जहां आप को अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा। इसके बाद ही अंदर प्रवेश संभव हो पायेगा।
पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कोरोना का प्रकोप देश के अंदर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस के जवान भी इसके जद में आ रहे है। इस वैश्विक महामारी से अगर हमे बचना है तो केंद्र सरकार के द्वारा बताई गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
Tags
UP