शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सरवट फाटक पर लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर यहां ऊंची सड़क बनवाई गई है और एक नए नाले का निर्माण कराया गया है तथा बरसों से चौक नाले की साफ सफाई कराई जा रही है।
आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मौके पर आकर नाले की साफ सफाई का निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों से वार्ता की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लोगों की समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज तपती दुपहरी में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी अजय अंबष्ट, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बरसों से क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निस्तारण पर कार्य शुरू किया। इस दौरान पुनीत त्यागी, डॉ रविंद्र, सचिन त्यागी, बृजपाल सिंह ,संजीव, जसवंत सिंह, किरतपाल त्यागी, जसवीर जावला आदि क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
Tags
Muzaffarnagar