संजय शर्मा "राज" मुंबई। कोविद -19 के कारण देशभर में 'लॉकडाउन' के चलते काफी जरूरतमन्दों और प्रवासी मजदूरों को भोजन की काफी तकलीफ हो रही है, जिसके लिए काफी संस्थाएं तथा काफी लोग जनता की हर तरह से सेवा कर रहे है। ऐसे ही मुंबई में फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट व चीता जीत कुंडू के प्रेसिडेंट चीता यजनेश शेट्टी पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से मुंबई के अँधेरी ( वेस्ट) में निस्वार्थ भावना से जरूरतमन्दों को दोनों समय भोजन वितरित कर रहे है। उन्होंने रोड के आसपास कुछ गरीबो को देखकर ऐसा करना शुरू किया।
चीता यजनेश शेट्टी कहते है कि बच्चों को बिना चप्पल के उनके सामानों के साथ चलते हुए देखकर बहुत दुख होता है। कई मज़दूर को और बच्चों को माता-पिता को ले जाते हुए, आंखों में पानी आ जाता है और यह सभी पल दिल दहला देने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत बड़ा काम करने में इतना सक्षम नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी समर्थ के अनुसार दिल से यह सेवा कर रहा हूँ। भगवान को उनके प्रति दयालु होना चाहिए। मैं भी एक प्रवासी हूँ, लेकिन यह राज्य और पूरा देश हमारा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि सभी लोग अपनी यथाशक्ति एक, दो या दस लोगों की मदद जरूर करें।