कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में सीएमएस की अनहिता सिंह टॉपर

    


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा अनहिता सिंह ने अभी हाल ही में घोषित हुए इण्टरनेशनल जनरल सार्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन (कैम्ब्रिज बोर्ड) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल टाॅपर का खिताब अर्जित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अनहिता ने सात ।’ ग्रेड एवं तीन । ग्रेड अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम में आईजीसीएसई परीक्षा कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा के ही समकक्ष है। इस अभूतपूर्व सफलपा पर अनहिता ने कहा कि मुझे अच्छे रिजल्ट की उम्मीद तो थी, परन्तु सात ।’ ग्रेड एवं तीन । ग्रेड के बारे में सोचा नहीं था। यह निश्चित रूप से बहुत आश्वस्त करने वाला है और मैं इससे बहुत खुश हूँ।


बता दें कि अनहिता इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में अंग्रेजी परीक्षा में तीन बार राष्ट्रीय टाॅपर रह चुकी है वर्ष 2018 में 100 प्रतिशत अंको के साथ वल्र्ड टाॅपर रह चुकी है। इसके अलावा, वर्ष 2019 में प्रतिष्ठित टाइम्स स्कालर्स स्काॅलरशिप हेतु चयनित 200 छात्रों में अनहिता भी शामिल थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post