बीच सड़क पर खूब लड़े सांप-नेवला (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-30, 21 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो,  समस्तीपुर। यूं तो आपने टीवी पर सांप-नेवले के झगड़े कई बार देखे होंगे, लेकिन यह बेगुसराय से गुजरने वाली राष्ट्रीय मार्ग-31 पर देखने को मिली। सांप और नेवले के इस झगड़े के चलते करीब एक घंटे तक बाइपास पर गाड़ियों की आवाजाही थम गई। लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर सांप-नेवले का झगड़ा देखने में जुट गए। किसी गाड़ी चालक में हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह सड़क पर लड़ रहे सांप-नेवले के बीच से गुजर जाए।
इस नजारे को देखने के लिए आस-पास के लोग भी वहां जमा हो गए। थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई, इसके बाद भी सांप और नेवले का झगड़ा खत्म नहीं हुआ। कोई यात्री अगर हिम्मत कर आगे बढ़ने की कोशिश भी करता तो सांप की फुंफकार सुनकर कदम पीछे खींच लेता। सांप-नेवले के इस झगड़े को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
इस झगड़े के चलते खगड़िया और बेगूसराय के बीच का बाइपास करीब एक घंटे तक बंद पड़ा रहा। एक दूसरे पर करते-करने जब सांप और नेवले लहुलूहान हो गए तो दोनों सड़क की विपरीत दिशा में चले गए। इसके बाद एनएच 31 पर यातायात बहाल हो सका। खगड़िया से लौट रहे नीरज कुमार ने बताया कि सड़क लगभग एक घंटे तक जाम रहा। नेवला सांप पर हमला कर रहा था वहीं सांप भी आक्रामक हो गया था। आसपास से गुजर रहे लोग इस नजारे का गवाह बनें।


Comments