अपने जन्मदिन पर पर्यावरण मित्र दिव्या जैन ने  गिफ्ट के रूप में कागज व कपड़े के बैग वितरित करने की अपील की


शि.वा.ब्यूरो, मेवात। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने अपने जन्मदिन 3 जून व 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर गिफ्ट के रूप में जन जन से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण हेतु कागज व कपड़े के बैग को ही उपयोग में लेंवे तथा पॉलीथिन की थैलियों का पूर्ण बहिष्कार करें । अगर आप ऐसा करते है तो यह आपका मुझे मेरे जन्मदिन का उपहार व पर्यावरण पर भी बहुत बड़ा उपकार होगा।




दिव्या ने कहा कि मैने गत वीडियो में आपसे लोकडाउन में समय के सदुपयोग का संदेश देते हुए थैलियां व थैले/बेग बनाने का आह्वान किया था ओर आपने थैलियां बनाई भी थी उन्हें वितरित करते रहे संदेश देते रहें यह ही आपकी ओर से मुझे जन्म दिन पर प्यारा सा गिफ्ट है । दिव्या ने कहा कि उसे पूरा विसवास है लोग इस बिटिया की बात को अवश्य मानेंगे। दिव्या ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी यही निवेदन किया है। इस बार का पर्यावरण दिवस कुछ विशेष हो। पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रही दिव्या ने कहा कि पूरे भारत मे पॉलीथिन पर प्रतिबंध तक उसका अभियान निरन्तर जारी रहेगा।  

बता दें कि पर्यावरण में जागरूकता व अभियान के लिए दिव्या अब तक 100 से अधिक बार विभिन्न स्तर पर सम्मानित हो चुकी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post