यंगेस्ट गेम डेवलपर किड का खिताब सीएमएस के सत्यम नाईक को


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के कक्षा-1 के छात्र सत्यम नाईक को कम्प्यूटर पर गेम डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में यूआई/यूएक्स इंटरफेस पर अभूतपूर्व कौशल एवं कम्प्यूटर ज्ञान हेतु यंगेस्ट व्हाइटहैट गेम डेवलपर किड के खिताब से नवाजा है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आईआईटी, गूगल, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट एवं अमेजाॅन के कम्प्यूटर विशेषज्ञों के पैनल ने सीएमएस के इस बेहद प्रतिभाशाली नन्हें-मुन्हें छात्र को कम्प्यूटर पर बच्चों के लिए  रचनात्मक खेल का विकास करने हेतु इस उपलब्धि से नवाजा है, जो कि सीएमएस परिवार के लिए गर्व की बात है। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस का यह प्रतिभाशाली छात्र विश्व का सबसे छोटा बच्चा है, जिसे व्हाइटहैट गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post