वसीम अहमद, खतौली। कस्बे में मेरठ रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप चल रहे अवैध निर्माण को शिकायत के बाद स्थानीय अफसरों ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। स्थानीय लोगों ने एमडीए के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते कई दिनों से चल रहा था। एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से धर्मकांटे लगाने के लिए अवैध निर्माण चल रहा था, जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व एसडीएम से की तो उन्होंने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने शिकायत सही पाये जाने पर वहां चल रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया था, लेकिन आरोप है कि अधिकारियों के जाने के बाद फिर से निर्माण शुरू कर दिया था। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया।
Tags
Muzaffarnagar