शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लाॅकडाउन 5 में यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की अनुमति मिल गयी है। उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में बस सेवा शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. राजशेखर खुद आलमबाग बस स्टेशन पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया और विभागीय अफसरों सहित बसों के चालक-परिचालक व यात्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने कहा कि बस चलाने से पहले ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों की अच्छी तरह से थर्मल स्कैनिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सभी के लिए मास्क, सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। डा. राजशेखर ने बताया कि फिलहाल अंतर्जनपदीय बसे चलाई जा रही हैं।
Tags
UP