जनपद में रोड़वेज सेवा 1 जून से शुरू 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में उत्तर प्रदेश परिवहन बस सेवाएं 1 जून से शुरू होंगी। सभी रोड़वेज बसों में सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जायेगा।
ज्ञात हो कि जब से कोरोना वाइरस ने भारत मे दस्तक दी है तभी से प्रथम लोकडाउन से लेकर लोकडाउन पार्ट 4 तक केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा बसों का संचालन बंद कर दिया था। लोकडाउन पार्ट 4 समाप्त होने के पश्चात सरकार के द्वारा लोकडाउन पार्ट 5 में उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों को रॉड पर दौड़ने की छूट प्रदान की गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का भी पूरा ख्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं। 
रोडवेज स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर ने रोडवेज की बसों के संचालन के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक मुख्यालय के दिशा-निर्देश हमे प्राप्त नही हुए हैं, लेकिन मैसेज के माध्यम से हमे जानकारी प्राप्त हुई है। सूचना के अनुसार प्रदेश सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को यूपी के अंदर बसों को सीटों पर यात्री को लेकर संचालित करने के आदेश दिए गए है, जिसका कड़ाई से पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से बिजनोर, शामली,े आगरा, कौशाम्बी, गाजियाबाद, कैराना, पुरकाजी के लिए बसे चालू होंगी। अभी अंतरराज्य बसों की इजाजत नही मिली है, इसलिए अंतरराज्य बस अभी नही चालू होंगी। श्री तोमर ने बताया कि डिपो में कुल 204 बसे हैं, जिसमें से लगभग 150 बसे चालू होंगी। उन्होंने कहा कि जो भी यात्री बसों में सफर करेगा हम पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग करेंगे, उसके पश्चात बीच वाले गेट से उसकी एंट्री होगी। बसों के संचालन के समय रोडवेज बस स्टैंड पर शोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जो व्यक्ति बसों में सफर करेगा, उनका नाम व पता नॉट किया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post