SP CITY ने किया जनपदीय भ्रमण, चैकिंग करने के लिए पुलिकर्मियों को किया ब्रीफ

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  आज SP CITY सतपाल अंतिल ने लॉकडाउन के पालनार्थ थानाक्षेत्र पुरकाजी, धमात पुल, भुराहेड़ी चेकपोस्ट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डियूटी पर तैनात सभी पुलिकर्मियों को कार/मोटर साईकिल सवार व्यक्ति जो अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे हो तथा बिना मास्क के हो। कार-मोटर साईकिल सवार व्यक्ति जो बिना पास, आई कार्ड के हों। 3-18 वर्ष की आयु से कम कार-मोटर साईकिल चालक व मोटर साईकिल पर 01 से अधिक व्यक्ति बैठे हो आदि लॉकडाउन के निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने चेकिंग पॉइंट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।


Post a Comment

Previous Post Next Post