सोशल एंड मोटिवेशनल ट्र्स्ट ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की


डॉ शम्भू पंवार, नई दिल्ली। देश मे कोरोना महामारी के चलते कामगार मजदूरों की हालत बहुत दयनीय हो रही है, ऐसे में सामाजिक संस्थाएं ऐसे जरूरतमंदों की दिल खोल कर सेवा कर रही है।

             अखिल भारतीय स्वयंसेवी  संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्र्स्ट नई दिल्ली की अध्यक्ष एवं कवयित्री ममता सिंह ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नोयडा सैक्टर 27 में निर्धन एवं ज़रूरतमंद लोगों के खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। इस अवसर पर  सुभाषवादी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव  का सहयोग रहा। मौके पर रबिन्द्रनाथ सिंह, अनिल सिन्हा, सुजीत तिवारी की सक्रिय भूमिका रही। 

बता दें कि कोरोना के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में रिक्शा चालकों एवं दैनिक मजदूरों के सामने रोजगार की कठिन समस्या सामने आ चुकी है। ऐसे समय में उनकी मदद के लिए इस संस्था द्वारा सहायता कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post