शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। आज 30 मई 2020 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोध एवं प्रसार व्याख्यान माला के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ ऋचा Lochab मेडिकल ऑफिसर मुरादाबाद रही l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ.) संध्या रानी ने की। कार्यक्रम का संचालन शोध एवं प्रसार व्याख्यान माला की संयोजक डॉ. मोनिका चौधरी के द्वारा किया गया।
वेबीनार में डॉ ऋचा Lochab ने "covid-19 महामारी में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं" विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी l उक्त व्याख्यान में उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से बताया जैसे कि हमें 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए, गुनगुना पानी पीना चाहिए दोपहर के भोजन में दही का प्रयोग करना चाहिए, विटामिन सी, आंवला, लहसुन, हल्दी, गिलोय, अदरक आदि का प्रयोग करना चाहिए तथा योग एवं प्राणायाम के महत्व को भी बताया
महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. लता कुमार ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रश्न भी पूछे गए और मुख्य वक्ता द्वारा उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गयाl महाविद्यालय की छात्राओं- कुमारी प्राची, साजिदा, आयशा सैफी, सुषमा पाल, निगत आदि द्वारा फीडबैक भी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ ममता सागर, डॉ अनुजा गर्ग, डॉ स्वर्णलता कदम, डॉ एस पी राणा, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ राकेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनीता गोस्वामी, डॉ कुमकुम आदि उपस्थित रहेl उक्त कार्यक्रम में 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Tags
miscellaneous