राशनकार्ड धारकों को अब 15 मई से 25 मई तक चावल के साथ चने भी मिलेंगे


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। इस बार राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ चना भी दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ज़ाकिर हुसैन ने सभी सरकारी गल्ला दुकान स्वामियी को दिए निर्देश देते हुए कहा हैं कि  समस्त राशन वितरण शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की देख- रेख में होगा। उन्होंने कहा हैं कि वितरण व दुकान पर मिलने वाली सामग्री की लिस्ट भी दुकान पर की जाएगी चस्पा। निर्देशो के अनुपालन में कोताही करने वाले डीलर पर सख्त कार्यवाही होगी।


जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह मई, 2020 में दिनांक 15.05.2020 से 25.05.2020 तक समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारको को 05 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट तथा 01 किग्रा0 चना प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। माह मई, 2020 में दिनांक 15.05.2020 से 25.05.2020 तक होने वाले निःशुल्क चावल व चना के वितरण पर कडी निगरानी रखे जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक उचित दर दुकान पर पर्यवेक्षणीय/नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है, जिनकी उपस्थिति में वितरण कराया जायेगा। पर्यवेक्षणीय/नोडल अधिकारियों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा उनके कार्यो की क्राॅस चैकिंग करते हुए पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी भी लगायी गयी है। उक्त निःशुल्क चावल व चना का वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से नियमानुसार कराया जायेगा। सभी उचित दर विक्रेता अपनी दुकानों पर निःशुल्क चावल व चना वितरण के सम्बन्ध में दुकान के पृृष्ठ भाग पर ‘‘निःशुल्क चावल व चना वितरण का पोस्टर भी चस्पा करेंगे‘‘।
अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह कार्डधारको को चावल व चना वितरण करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पाॅस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को निःशुल्क चावल व चना का वितरण नियमानुसार किया जाये। इसी प्रकार समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अपील की जाती है कि वह भी चावल व चना प्राप्त करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पाॅस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post